3 Things a Fire Needs | Frontier Fire Protection

जालंधर : आज सुबह के समय जालंधर के कपूरथला चौक के पास स्थित सिग्मा हॉस्पिटल के डॉक्टर के घर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया  बताया जा रहा है कि अगर समय रहते आग पर काबू ना पाया जाता तो आग और भी भयानक रूप लेकर लाखों का नुकसान पहुंचा सकती थी, लेकिन घर में ही लगे अग्निशमन यंत्रों की वजह से दमकल विभाग के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गयासूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार आज सुबह के समय यानि मंगलवार को जालंधर के कपूरथला रोड पर स्थित सिग्मा हॉस्पिटल के डॉक्टर अश्विनी मल्होत्रा के घर पर देखते ही देखते अचानक आग लग गई  उनके घर में आग बुझाने का सिस्टम लगा हुआ होने की वजह से उन्होंने अपने परिजनों के साथ मिलकर आग बुझाने वाले सिलेंडरों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया और एक बड़े हादसे को होने से बचा लियाउन्होंने इस दौरान मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि अगर आग बुझाने में थोड़ी सी भी देरी हो जाती तो पूरी बिल्डिंग में आग फैल जाती  उन्होंने यह भी बताया कि आग बुझने के बावजूद उनके घर की पूरी बिल्डिंग व उसकी सीलिंग के अंदर धुआं भरा हुआ है  आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है  आपको यह भी बता दें कि डॉ. अश्विनी मल्होत्रा का घर सिग्मा हॉस्पिटल के ठीक पीछे ही स्थित है

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।