जांलधर: सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस नॉर्थ कैंपस मक्सुदां के मीडिया स्टडी विभाग में बी.ए.सी एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया टैक्नॉलोजी के विद्यार्थी करनवीर सिंह ने कलाकारी फिल्म फेस्टीवल में भाग लिया था। फेस्टीवल में करनवीर सिंह की फोटोग्राफी को सराहा गया। गौरतलब है कि फेस्टीवल में फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 2000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें से करनवीर सिंह द्वारा खींची गई तस्वीरों को पहले 50 में चुना गया। इसके साथ ही छात्र को उपलब्धी का प्रमाण पत्र भी दिया।महत्वपूर्ण बात यह है कि कलाकारी फिल्म फेस्टिवल में भारत की नई प्रतिभाओं, कलाकारों, पेशेवरों एवं विभिन्न श्रेणियों जैसे फिल्मों, एनीमेशन, फोटोग्राफी आदि में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स मानित किया जाता है।करनवीर इस से पहले मीना बा•ाार, कैनेडा, यू.एस.ए की वेबसाइट के लिए ज्वैलरी शूट, महालक्ष्मी एंटीक ज्वैलरी के लिए कैटलॉग शूट, बेकरी के लिए कैटलॉग शूट, संगट टेलीवि•ान के लिए समाचार वीडियो शूट, यूके अधारित ऑनलाइन टीवी पोर्टल और ऐमाजॉन सेलर्स के लिए भी शूट कर चुका है। इसके साथ ही उसने कई पुरूस्कार भी अपने नाम किए हैं।सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह, डीन अकादमिक्स डॉ.संग्राम सिंह ने करनवीर सिंह को उसकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी अर्न वाइल यू लर्न की पोलिसी पर चलते रहने के लिए प्रेरित किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।