जालंधर : पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए सीटी वल्र्ड स्कूल ने प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मु य उद्देश्य छात्रों को प्लास्टिक से छुटकारा पाने के तरीके बताना था। ऐसा करने से इंसानी जिंदगी और पर्यावरण दोनों बेहतर होंगे।

छात्रों ने पर्यावरण के रक्षकों की तरह काम किया और इस गतिविधि में छात्र पूरी तरह डूबे नज़र आए। नन्हें-मुन्हें विद्यार्थियों ने सुंदर फूलदान, वॉल हैंगिंग, फोटो फ्रेम, और खराब अखबार से लावर एवं कुछ विद्यार्थियों ने कपड़ों के झोले बनाए।

पर्यावरणविद और समाजिक कार्यकर्ता लिपिका कोचर ने कहा कि डिस्पोजेबल गिलास, प्लेटस, लिफाफे आदि यानि कि एक बार इस्तेमाल किए जाने वाली प्लास्टिक एक तो लंबे समय तक नष्ट नहीं होती। जो गंदगी फैलाते हैं जिससे कई सारी बीमारियां होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि ऐसी वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाए जो हानिकारक ना हो।

लिपिका के द्वारा प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान जानने के बाद छात्रों ने प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की सौगंध भी खाई। ताकि पर्यावरण और मनुष्य जन-जीवन को नुकसान से बचाया जा सके।

सीटी वल्र्ड स्कूल की प्रिंसिपल मधु शर्मा ने छात्रों द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि धरती हमारा घर है इसलिए इसको सुरक्षित रखना भी हमारा कर्तव्य है। हम अपने घर का कुड़ा-कर्कट बाहर फेंक देते हैं जिससे हर तरफ प्लास्टिक ही देखने को मिलता है। जो बेहद खतरनाक है। हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि सीटी वल्र्ड स्कूल के छात्र ने प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की शपथ ली है।

मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने स्कूल द्वारा पर्यावरण हित में चलाई मुहिम की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य बनेगा इसलिए जरूरी है कि छात्रों को अभी से ही पर्यावरण हित में काम करना सीखाया जाए। ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।