जालंधर : शिक्षा ,खेल कूद के साथ- साथ सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्र संगीतक गतिविधियों में भी संस्था का नाम
चमका रहे हैं। इसके बारे में जानकारी देते हुए वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने बताया कि सेंट सोल्जर
इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लास्ट ईयर के छात्र गुरप्रीत सिंह को खास तौर से दूरदर्शन के
प्रोग्राम लम्बी उडारी में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया। ग्रुप के म्यूजिक डायरेक्टर पी सी राउत राजपूत के
दिशा निर्देशों पर गुरप्रीत ने क्लासिकल राग भैरवी , पदम् श्री सुरजीत पातर की रचना सुने सुने राहाँ विच, पंजाबी
टप्पे और लोक गीत सुनाय। गुरप्रीत यूथ फेस्टिवल में लगातार तीन वर्षों से क्लासिकल केटेगरी में टोपर रहा है।
म्यूजिक डायरेक्टर राऊत ने बताया के गुरप्रीत के पिता को गाने का शौंक था वह अपने बेटे को सिखाने के लिए उसके
गुरु के पास संगीतक शिक्षा के लिए लेकर गए। श्रीमती चोपड़ा ने गुरप्रीत को अपनी बेस्ट विशेष दी और भविष्य में
पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।