जालंधर :पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए गए बी बी ई , एम कॉम ,बी कॉम के परिमाणों में
शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट के 21 छात्रों ने यूनिवर्सिटी की
पहली,दूसरी,सातवीं और नौवीं पोसिशन्स पर कब्ज़ा किया। इस शानदार परिमाण के बारे में बताते हुए डायरेक्टर डॉ
आर के पुष्करणा ने बताया कि बैचलर इन बिज़नेस इकोनॉमिक्स के चौथे और छठे सेमेस्टर में निशा ,सरबजीत
,सवनीत ने यूनिवर्सिटी में पहली पोजीशन ,आरुषि ,काजल ,तनु ने दूसरी पोजीशन ,चौथे सेमेस्टर में पूनम ने तीसरी
पोजीशन ,छठे सेमेस्टर में रोहित और चन्दन ने तीसरी पोजीशन , चन्दन ने चौथा स्थान ,देवन ने पांचवां ,एम कॉम
दूसरे सेमेस्टर में आमिर मंज़ूर ने यूनिवर्सिटी में पहला ,मनप्रीत और नीतू ने दूसरा , अनिल ने तीसरा ,रिंकू ने चौथा
,चौथे सेमेस्टर में लकी ने दूसरा ,हरीश ने सातवां और ब्रिज ने नौवां स्थान प्रापत किए। बी कॉम फोर्थ सेमेस्टर में प्रीती
ने पांचवां और पूजा ने यूनिवर्सिटी में नौवां स्थान प्रापत किया। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा ,वाईस चेयरपर्सन
श्रीमती संगीता चोपड़ा और प्रो चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने सभी मेरिट होल्डर्स को बधाई दी और कहा के यह इनकी और
अध्यापकों की मेहनत का परिणाम है।