जालंधर, 24 मई :- नैशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा लिए ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट में सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ फार्मेसी के छात्र ने आल इंडिया में 1731 रैंक प्राप्त कर नाम चमकाया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने रैंक प्राप्त करने वाले छात्र वरिंदर वर्मा को सन्मानित करते हुए बताया कि इस टेस्ट में भारतभर से छात्र भाग लेते है जिनमें से इस छात्र ने 1731वां रैंक प्राप्त किया है। एचओडी डॉ.अमरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टेस्ट को पास करने से अब छात्र को सरकारी यूनिवर्सिटी में एम.फार्मेसी में दाखिला मिलेगा और हर महीने वजीफा भी मिलेगा। चेयरमैन चोपड़ा ने छात्र और उसके पिता राधे शाम वर्मा, माता चन्दर कली को बधाई देते हुए छात्र को इसी प्रकार कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज मैनेजमेंट और अध्यापकों की गाइडेंस और साथ को दिया ।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।