जालंधर, 08 सितम्बर :- सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) में बी.पी.टी विभाग द्वारा फ्री
फिजियोथरैपी कैंप लगा वर्ल्ड फिजियोथरैपी डे मनाया गया। जिसमें मैनेजिंग
डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी.शर्मा, कॉलेज डायरेक्टर
डॉ.वीणा दादा ने अपना रेगुलर चेकअप से कैंप की शुरुयात की। इस कैंप में
फिजियोथरैपी विभाग के डॉ.नवरीत कौर, डॉ.शिल्पा कुमारी एवं डॉ.किरण राय और
छात्रों ने अध्यापकों और 150 से अधिक अन्यों का चेकअप कर उनका इलाज
किया। उन्होंने आधुनिक और कंप्यूटराइज मशीनों के माध्यम से अनेक बिमारियों
जैसे कमर दर्द, सरवाईकल, जोड़ों के दर्द, आरथराईटिस आदि का ईलाज किया गया।
रेगुलर चेकअप में ब्लडप्रैशर, बी.एम.आई चैक किया गया एवं उचित सुझाव दिए
गए। इस अवसर पर तीसरे और चौथे वर्ष पर बी.पी.टी की पढाई कर रहे छात्रों ने
भी अध्यापकों की देख रेख में मरीजों का चैक अप किया। प्रिंसिपल श्रीमती वीणा
दादा ने कहा कि फिजियोथैरेपी में बिना दवाईयों के ईलाज संभव है तथा उच्च
कैरियर की अनेक संभावनाऐं भी हैं। उन्होंने सभी छात्रों को अच्छे
फिजियोथैरेपिस्ट बन जरूरतमंद लोगों का ईलाज करने को कहा। इस अवसर पर
संस्था के सभी अध्यापक और छात्र उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।