जालंधर, 5 मार्च:- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन में नारी शक्ति को सलाम करते हुए स्पोर्ट्स, फिल्म इंडस्ट्री, सोशल सर्विसेज, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, कल्चर म्यूजिक आदि में अपना नाम बनाने वाली महिलांओं को वूमेन अचीवमेंट एवार्ड के साथ सन्मानित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस एवार्ड सेरेमनी का आगाज ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। आए हुए सभी मेहमानों और स्टाफ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का केक काट कर एक दूसरे का मुँह मीठा करवाते हुए महिला दिवस की बधाई दी गई। इस अवसर पर इंडियन प्रोफेशनल चैस प्लेयर मलिका हांडा, थिएटर और कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी  निशा प्रशांत, वर्ल्ड चैंपियन इन पावर लिफ्टिंग और माउंट एवेरेस्ट परेटरोएपेर एसएचओ वीमेन सेल होशियारपुर मीना के पवार, एजुकेशन से डॉ.सिमरन सिद्धू और मंगला साहनी, एनजीओ से त्रिशला शर्मा आदि को वूमेन अचीवर एवार्ड के साथ सन्मानित किया गया। इस के अतिरिक्त सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट के अध्यापिकाओं ने नारी शक्ति पर मॉडलिंग और छात्रों द्वारा कोरियोग्राफी पेश की गई। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सभी को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में महिलाऐं किसी भी वर्ग में पीछे नहीं है बस जरूरत हैं उन्हें आगे बढ़ने के लिए हौंसला देने के लिए।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।