जालंधर : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नंगल करार खान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया
गया जिसमें प्रिंसिपल अवनीत भट्ट ने नई टीम को शपथ दिलाई और संस्था में उनकी भूमिका से अवगत करवाया।
चारों सदनों की टीम्स द्वारा मार्च किया गया और अपने अपने हाउस को कलर फ्लैग के साथ पेश किया गया। इसके
बाद श्रीमती भट्ट ने नई टीम के नामों की घोषणा की और उन्हें बैज सेरेमनी के लिए बुलाया। कनिष्का को हेड गर्ल ,
वरुण हेड बॉय ,साराह वाईस हेड गर्ल , बलराज वाईस हेड बॉय ,हार्दिक अरोड़ा स्पोर्ट्स कप्तान ,गुरु गोबिंद सिंह सदन
के कप्तान रमनदीप , महाराजा रंजीत सिंह सदन दीपांशु ,शिवाजी सदन राहुल , महाराणा प्रताप सदन सौरभ को
चुना गया जिन्हें श्रीमती भट्ट ने बैज लगाकर सन्मानित किया और बेस्ट विशेष दी। नई टीम ने अपने सदन के
फ्लैग्स के साथ अपनी ड्यूटी मन से करने और संस्था में अनुशाशन बनाए रखने की शपथ ली।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।