मुंबई : देश में कोरोना की दूसरी लहर के भयावह रूप लेने के बावजूद पिछले हफ्ते से शेयर बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही है. इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 290 अंकों की तेजी के साथ 49,496.05 पर खुला. सुबह आसपास सेंसेक्स 384 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 49,590.43 पर पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  का निफ्टी 105 अंकों की तेजी के साथ 14,928.25 पर खुला और सुबह 9.21 बजे के आसपास 128 अंकों की तेजी के साथ 14,951.25 पर पहुंच गया. मेटल और पीएसयू बैंक में 2-2 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि एनर्जी इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई.

सोमवार को फार्मा कंपनी सिप्ला के शेयर में तेजी देखी गई. कंपनी ने कोविड 19 की दवा Baricitinib बनाने के लिए अमेरिका के eli lilly  ऐंड कंपनी के साथ डील किया है. इस खबर के आने के बाद आज कंपनी के शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 896 पर पहुंच गए.

भारतीय रुपये की आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नरमी के साथ शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसा टूटकर 73.63 पर खुला. शुक्रवार को रुपया 73.51 पर बंद हुआ था.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।