टोक्यो ओलिंपिक खेलों में दुनियाभर के देश हिस्सा ले रहे हैं. इनमेंआबादी के लिहाज से सबसे बड़े देश जैसे चीन और भारत तो
क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़े देश जैसे रूस और कनाडा के
खिलाड़ी शामिल हैं. इनके साथ छोटे-छोटे देश भी पदकों के लिए
रस्साकशी कर रहे हैं. इन्हीं में से एक देश है सैन मरीनो. यह देश
टोक्यो ओलिंपिक 2020 में तीन मेडल जीत चुका है.इनमें एक सिल्वर और दो ब्रॉन्‍ज मेडल है. आपको यह जानकरहैरानी होगी कि सैन मरीनो ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए केवल पांच ही खिलाड़ी भेजे थे. इनमें से दो तो मिक्स्ड इवेंट के लिए थे.यानी लड़का-लड़की मिलकर खेलने वाला इवेंट. आगे जानिए. कैसा है यह देश और इसने किन खेलों में मेडल जीते. सैन मरीनो ने टोक्यो ओलिंपिक खेलों में अपना खाता कांस्य पदक के साथ खेला. उसे यह मेडल एलसेंड्रा पेरिली ने वीमन्स ट्रेप इवेंट में जीता. यह सैन मरीनो के इतिहास का पहला ओलिंपिक मेडल था. सैन मरीनो ने पहला मेडल 29 जुलाई को जीता. इसके दो दिन बाद यानी 3। जुलाई को दूसरा मेडल जीता. एलसेंड्रा पेरिली और गियान मार्को बेरटी ने शूटिंग की मिक्स्ड टीम ट्रेप इवेंट सिल्वर मेडल हासिल किया. अब 5 अगस्त को उसके रेसलर माइल्स अमाइन ने कांस्य जीता.  उन्होंने भारत के दीपक पूनिया को हराकर यह पदक छोटा देश है. उसकी आबादी केवल 34 हजार लोगों की है. यहदश यूरोप में बसा है और इटली के बीच में है. सैन मरीनो ने सबसेपहले 960 में ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लिया था. तब उसके खिलाड़ियों ने साइक्लिंग, शूटिंग और रेसलिंग जैसे इवेंट में  हिस्सालिया था. लेकिन इनमें से कोई भी 6वें स्थान से ऊपर नहीं जा पाया था. तस्वीर में 2020 टोक्यो ओलिंपिक में कांसा जीतने वाले माइल्स अमाइन हैं जिन्होंने भारत के दीपक पूनिया को हराया.सैन मरीनो 202 लंदन ओलिंपिक में मेडल जीतने के करीबथा.तब एलसैंड्रा पेरिली वीमन्स ट्रेप में संयुक्त रूप से तीन लोगों केसाथ दूसरे नंबर पर थी. लेकिन शूट ऑफ में वह फिसल गईं औरचौथे नंबर पर रहीं. इस तरह यह देश मेडल नहीं जीत पाया.206 ओलिंपिक में भी पेरिली मेडस हासिल नहीं कर पाई.लेकिन इस बार उन्होंने सही निशाने लगाए और देश को पहला ओलिंपिक मेडल दिलाया. सैन मरीनो के लिए टोक्यो ओलिंपिक 202। में एलसेंड्रा पेरिली,गियान मार्को बेरटी, माइल्स अमाइन के अलावा स्विमिंग मेंआरियाना वलोनी और 90 किलो भारवर्ग में जूडोका पाउलोपरसोगलिया ने हिस्सा लिया. वलोनी 800 मीटर स्विमिंग में पहलेहीट से बाहर हो गईं वहीं परसोगलिया प्री क्वार्टरफाइनल में बाहरहुए

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।