जालंधर : पीएपी फ्लाईओवर आए दिन सुर्खियों में रहता है। जिसके चलते आज एक स्कूल बस का स्टेरिंग फ्री होने के कारण स्कुल बस बेकाबू होकर पीएपी फ्लाईओवर से नीचे गिर गई, जिसमें कुछ बच्चों को मामूली चोटे आई जानकारी देते हुए स्कूल बस चालक गुरनाम सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी अजनाला अमृतसर ने बताया कि वह अमृतसर से स्कूल के 20 करीब बच्चो को लेकर लवली यूनिवर्सिटी आ रहे थे, कि पीएपी फ्लाईओवर पर स्टेरिंग अचानक फ्री हो गया और गाड़ी बेकाबू होकर फ्लाईओवर से नीचे रेलवे क्रॉसिंग के पास जा गिरी। जिसमें बच्चों को मामूली चोटे आई। सूचना मिलते ही थाना रामामंडी थाना बारादरी और पीसीआर की टीमें मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।