कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला की स्पीति घाटी के अंतर्गत आते लोसर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में बीती रात हुए भीषण अग्निकांड में 4 क्लासरूम और एक लाईब्रेरी जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार जब यह घटना घटी तो गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों व स्कूल स्टाफ ने संयुक्त रूप से आग बुझाने का प्रयास किया, वहीं घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी। दमकल विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक लाईब्रेरी सहित 4 क्लासरूम आग की भेंट चढ़ चुके थे।

वहीं लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने आग की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि एसडीएम काजा को आग लगने के कारणों एवं नुक्सान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु स्कूल के चार क्लास रूम एवं लाइब्रेरी पूरी तरह जल गए हैं। विधायक ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।