जालंधर : हंसराज महिला महाविद्यालय जालन्धर की एन.सी.सी. (एयर
विंग) कैडेट्स ने एमजीएन पब्लिक स्कूल में आयोजित सीएटीसी
कैंप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मैडल जीते।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी की अगुवाई में 12
कैडेट्स ने इस कैंप में भाग लिया।
कैडेट परमीत कौर को कैंप सीनियर के लिए पदक
देकर सम्मानित  किया गयाा। कैडेट नीतिका, दीक्षा,
हरविंदर और गुरप्रीत को आफिस कार्य के लिए पदक
देकर सम्मानित  किया गया। कैडेट राजवीर कौर को
सोलो सांग के लिए गोल्ड मैडल दिया गया। ग्रुप डांस
परफारमेंस के लिए कैडेट परनीत कौर और दीक्षा को
ब्रांज मैडल मिला।
इस मौके पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी
ने एनसीसी कोआर्डिनेटर श्रीमती सलोनी शर्मा, इंचार्ज एनसीसी
एयर विंग पूर्णिमा शर्मा और कैडेट्स को बधाई दी व
भविष्य में और भी बेहतरीन परफार्म करने के लिए
प्रोत्साहित किया।
इस कैंप में परनीत कौर, राजवीर कौर, नीतिका,
दीक्षा, नेहा, काजल, हरविंदर कौर, गुरप्रीत कौर,
हरप्रीत कौर, गगनदीप कौर, दिशा और दीक्षा ने भाग
लिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।