हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है इस जीत से जहां हरियाणा में खुशी की लहर है वहीं पर पूरे देश में इस जीत की खुशी मनाई जा रही है भारतीय जनता पार्टी पंजाब के स्टेट को कन्वीनर रजनीश सहगल ने बताया कि इस जीत का श्रेय देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है जिनके द्वारा चलाई गई योजनाओं से हरियाणा के हर एक नागरिक को सुविधाएं मिली हैं और हरियाणा के विकास में तेजी आई है नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान योजना, विश्वकर्म योजना और ऐसी कई योजनाओं के द्वारा हरियाणा के हर नागरिक को जीवन निर्वाह में मदद मिली है । हरियाणा की जीत का श्रेय वहां की लीडरशिप को भी जाता है जिन्होंने जनता की आवाज को सुना और और जनता के लिए विकास की रहें आसान बनाई । रजनीश सहगल ने बताया की हरियाणा में विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 46 सीटें जरूरी थी । लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटें जीतीं और तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रही है । इस जीत पर पंजाब की लीडरशिप की ओर से भी हरियाणा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं। हरियाणा की जीत के बाद पंजाब में भी 2027 में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बना कर पंजाब के हर एक नागरिक को वह सभी जन सुविधाएं देगी जिसकी इस समय पंजाब के हर वर्ग को जरूरत है क्योंकि यहां की आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले ढाई सालों से विकास के कार्य करने में असमर्थ है और पंजाब में आम आदमी की सरकार फेल साबित हुई है । जैसे ही पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी यहां की जनता को वह सारी जन सुविधाएं दी जायेंगी जिन सुविधाओ से वह आज तक वंचित है । रजनीश सहगल ने हरियाणा के सभी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से अपना बधाई संदेश भी दिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।