शिमला. हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत बागबानिया में स्थित श्रीनिवास फार्मा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है. यह घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे की है, जब फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे तो अचानक एक प्लांट में ब्लास्ट हो गया. यही नहीं, ब्लास्ट इतना ज्यादा भयंकर था कि फैक्‍ट्री की दीवारों में दरारें आ गई, तो खिड़कियां और दरवाजे टूट कर दूसरी ओर गिर गए. जबकि हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे करीबन 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए खेड़ा में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।