धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की हवाओं में अब चिट्टे का जहर घुलने लगा है। हिमाचल में चिट्टे की सप्लाई बदस्तूर की जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि यह नशा पाकिस्तान से भेजा जा रहा है। ताजा मामले में हिमाचल पुलिस की नारकोटिक्स टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पंजाब व हिमाचल निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से काफी कैश और नशा मिला है । जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के जसूर में पुलिस ने एक कार को कब्जे में लिया है।
पुलिस ने दो कार सवार युवकों को गिरफ्तार किया है और कार से 13 लाख रुपये से ज्यादा कैश और 1 किलो से ज्यादा चिट्टा बराम किया है। पुलिस अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नारकोटिक्स टीम ने जसूर मे नाका लगाया था। नाके के दौरान पंजाब नबंर की गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई तो चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी । दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच किया । आरोपियों से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है ।
साथ ही 100 नशीली गोलियां और 13 लाख 20 हज़ार 330 रुपये कैश भी बरामद हुआ है । दोनों आरोपी अमृतसर से आ रहे थे । जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय रोहित कुमार निवासी नानक रोड गुरदासपुर, पंजाब और 29 वर्षीय विशाल कुमार निवासी डमटाल, भदरोया, कांगड़ा के रूप में हुई है । गाड़ी को जब्त कर लिया गया है । पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस को शक है कि यह नशा ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से भारत भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है औऱ आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।