शेयर मार्केट में लिस्टेड और टू-व्हीलर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल  के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उनके गुड़गांव स्थित दफ्तर और घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट  की टीम सर्च अभियान चला रही है. हीरो मोटकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. यह कंपनी 40 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती है. हीरो मोटकॉर्प एशिया, अफ्रीका, अमेरिका जैसे देशों में भी मौजूद है. हीरो मोटोकॉर्प का भारतीय टू-व्हीलर सेगमेंट में कितना जलवा है, इससे आप कुछ आंकड़ों से जान सकते हैं. भारत में जितने भी दोपहिया वाहन बेचे जाते हैं, उसमें से 50 फीसदी हीरो मोटोकॉर्प के ही हैं.

हीरो मोटो का शेयर दो फीसदी नीचे

छापेमारी की खबर के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में तेज गिरावट आई है. शेयर 2 फीसदी गिरकर 2380 रुपये के नीचे आ गया है. वहीं, ऑटो सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव है. मारुति, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर 1.5 फीसदी तक लुढ़क गए हैछापेमारी की खबर के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में तेज गिरावट आई है. शेयर 2 फीसदी गिरकर 2380 रुपये के नीचे आ गया है. वहीं, ऑटो सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव है. मारुति, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर 1.5 फीसदी तक लुढ़क गए हैकंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में  (हीरो मोटकॉर्प) का कुल मुनाफा 36.7% गिरकर 686 करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं, ठीक एक साल पहले इसी तिमाही में  को मुनाफा 1084.47 करोड़ रुपये था.

दिसंबर तिमाही में कंपनी को कामकाज से 7883 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 9776 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी. दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी की आमदनी में 19.4% की गिरावट आई है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।