नई दिल्ली :  एनआरआई मुनिशरद की मौत किसी चीज से रिएक्शन होने के कारण हुई। सोमवार को मुनिशरद के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस अधिकारियों के सामने यह खुलासा किया है।हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि मौत कैसे और किस चीज के रिएक्शन से हुई है। सोमवार को मुनिशरद का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया। इसकी वीडियोग्राफी कराई गई।चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मुनिशरद के पिता शरद जेटली और मां देवमनि जिज्ञासु जेटली को सौंपा। परिजनों ने दोपहर बाद निगम बोध घाट पर उनके शव का अंतिम संस्कार कर दिया।गौरतलब है कि मुनिशरद (35) ताज पैलेस होटल के अपने कमरे में शुक्रवार को मृत पड़े मिले थे. उनका शव पलंग से नीचे पड़ा हुआ था। वेटर रात साढ़े दस बजे कमरे में खाना लेकर आया था, लेकिन उनके दरवाजा नहीं खोलने पर वापस लेकर चला गया था।परिजन अमेरिका से मुनिशरद को फोन कर रहे थे। उन्होंने फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदारों को होटल में भेजा। दरवाजा डुप्लीकेट चाबी से खोला गया तो वहां मुनिशरद मृत पड़े मिले।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।