होशियारपुर, पंजाब के होशियारपुर से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। होशियारपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए, 40 करोड़ की हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बरनाला के रहने वाले सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी, पटियाला के मनप्रीत सिंह उर्फ काला और जगदीप सिंह उर्फ सोनी के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की है। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि एसपी रविंदर पाल सिंह संधू, एएसपी तुषार गुप्ता और डीएसपी प्रेम सिंह की अगुवाई में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज शिव कुमार ने माहिलपुर से फगवाड़ा रोड पर की नाकाबंदी की हुई थी।
इंस दौरान पुलिस पार्टी ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोका जिसमें यह तीनों तस्कर सवार थे। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 8 किलो हैरोइन और 20 लाख रुपए कैश बरामद कर लिया। आरोपियों ने फॉर्च्यूनर कार के बंपर के रेडिएटर में यह हेरोइन छिपा कर रखी थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी आंतकवादी दया सिंह लहोरिया के साथी हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से हैरोइन खरीदकर सप्लाई किया करते थे।