फगवाड़ा 5 सितंबर (शिव कौड़ा) शिव सेना (बाल ठाकरे) की ओर से राष्ट्रीय अध्यापक दिवस पर आज आर्य माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के अध्यापकों को विद्या के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया। शिव सेना के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समागम में स्कूल के प्रबंधक सुरेन्द्र चोपड़ा एवं स्कूल प्रिंसीपल नीलम पसरीचा विशेष रूप से उपस्थित हुए। सम्मानित होने वाले अध्यापकों में स्कूल की वाईस प्रिंसीपल श्रीमति मोनिका सभ्रवाल के अलावा मैडम सीमा गुप्ता, मैडम दिशा पलटा, सुश्री अंकिता कौड़ा, सुश्री नेहा व मास्टर लक्ष्य भल्ला शामिल रहे। इन्द्रजीत करवल ने कहा कि अध्यापकों का सम्मान एवं उत्साहवर्धन अवश्य किया जाना चाहिये। क्योंकि एक सभ्य समाज की नींव विद्यार्थी जीवन में अध्यापकों के द्वारा ही रखी जाती है। शिव सेना की महिला इकाई भवानी सेना के नेत्री अंजु खुराना ने जहां महान शिक्षाविद् डा. एस. राधाकृष्णन को याद किया वहीं कहा कि कुशल अध्यापकों के अभाव मेें कुशल डाक्टरों, इंजीनियरों, विज्ञानिकों और उद्यमियों की कल्पना नहीं की जा सकती। अत: अध्यापकों को सदैव सम्मान की नजर से देखना चाहिए। स्कूल प्रबंधक सुरेन्द्र चोपड़ा ने शिव सेना के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के सम्मान निश्चित ही अध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हैं और उन्हें अधिक निष्ठा के साथ कत्र्वय निर्वाह की प्रेरणा मिलती है। स्कूल प्रिंसीपल नीलम पसरीचा ने सभी गणमान्यों का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शिव सेना के प्रदेश महासचिव गुरदीप सैनी, युवा सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बलजीत सिंह, अनूप दुग्गल व राजेश पलटा आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।