नई दिल्ली: दिल्ली के लोगों को हरियाणा से उनके हक का पूरा पानी दिलाने के उद्देश्य से जल मंत्री आतिशी ने शुक्रवार से अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। आम आदमी पार्टी ने इसे ‘पानी सत्याग्रह’ नाम दिया है। अनशन शुरू करने से पहले आतिशी ने सुबह 10:45 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की। सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के प्रति समर्पण के लिए आतिशी की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। वहां से सुबह 11 बजे वह राजघाट पहुंचीं और बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित कर इस संघर्ष में जीत की कामना की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन के अलावा सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं। राजघाट से आतिशी जंगपुरा के भोगल स्थित धरनास्थल पर पहुंची। यहां दोपहर 12 बजे उन्होंने अनशन शुरू किया। उनके समर्थन के लिए दुर्गेश पाठक और राखी बिड़लान समेत आम आदमी पार्टी के कई विधायक, नेता और पदाधिकारी भी पहुंचे।आतिशी ने कहा कि इस वक्त जितना कष्ट दिल्लीवालों को हो रहा है, उससे ज्यादा कष्ट यह अनशन मुझे नहीं दे सकता। मैं दिल्लीवालों के आशीर्वाद की कामना करती हूं और उम्मीद करती हूं कि हरियाणा सरकार दिल्लीवालों को उनके हक का पानी देगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से रोज 1005 एमजीडी पानी मिलता है, जिसमें से 613 एमजीडी पानी हरियाणा से आता है, लेकिन पिछले दो हफ्तों से हरियाणा सरकार दिल्ली को 500-513 एमजीडी पानी ही दे रही है। इसके चलते दिल्ली के 28 लाख से ज्यादा लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। शहर के कई हिस्सों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। जल मंत्री होने के नाते मैंने दिल्ली के हक का पानी लेने के लिए हरसंभव प्रयास किया और हरियाणा सरकार से लेकर प्रधानमंत्री तक से गुहार लगाई, लेकिन मदद के बजाय हरियाणा सरकार ने पिछले दो दिनों से दिल्ली का पानी और कम करके 120 एमजीडी पानी रोक लिया है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।