फगवाड़ा 30 दिसंबर (शिव कौड़ा) अयोध्या में नवनिर्मित एयरपोर्ट का नाम भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर रखने को लेकर प्रसन्नता प्रकट करते हुए भाजपा एस.सी. मोर्चा जिला कपूरथला के जिला उपाध्यक्ष लक्की सरवटा ने कहा कि सवा सौ करोड़ हिन्दुओं की आस्था से जुड़ी अयोध्या नगरी में बनाये गये एयरपोर्ट का नामकरण भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर होना विश्व भर में रहते वाल्मीकि समाज के लिये बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी सरकार ने वाल्मीकि समाज की भावनाओं को इतना सम्मान नहीं दिया जितना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा दिया गया है। लक्की सरवटा ने कहा कि इससे पहले प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सफाई कर्मचारियों के चरण धोकर वाल्मीकि समाज के प्रति अपने आदर और सम्मान को प्रकट किया था। इस तरह के प्रयास आपसी भाईचारे की दूरियों को कम करने में बहुत कारगर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को लगभग 10 साल पूरे होने वाले हैं और इस एक दशक के दौरान उन्होंने सभी धर्म, पंथ, संप्रदायों को बराबर सम्मान दिया है। सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी जाति भेद के सभी को दिया गया जो सराहनीय है। यही वजह है कि दस साल बाद भी मोदी सरकार की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भारी बहुमत के साथ भाजपा केन्द्र की सत्ता में वापिसी करने को तैयार है। इस दौरान समाज सेविका इंदू सरवटा ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट कर कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महिर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट रख कर उन्होंने वाल्मीकि समाज को कृतार्थ किया है। वास्तव में मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर काम कर रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।