जालंधर : लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरनजीत बैंस द्वारा जालंंधर के सर्किट हाउस में आज “साड्डा पानी साड्डा हक” नाम से जनांदोलन की मुहिम कपूरथला से शुरू की गयी है | जिसमे लोगो को इश्तिहार के जरिये राज्य के पानी के इतिहास औऱ अन्य मुद्दे को लेकर जागरूक किया जा है। कि पंजाब क्यों अन्य राज्यों से पानी के पैसे वसूले ? या फिर अन्य राज्यों को पानी क्यू ना रोका जाये ?

बैंस ने बताया की इस मुहिम में राज्य भर से 21लाख लोगों के हस्ताक्षर करवा कर विधानसभा में पटीशन दायर की जाएगी | इस प्रेस वार्ता के दौरान बैंस ने कहा कि वो पेटीशन कमेटी में इस लिए जा रहे है क्योंकि यह विधान सभा के पेटिशन कमेटी के अधिकार क्षेत्र में है |
बैंस ने कहा कि इस मुहिम में लोग ऑनलाइन के द्वारा भी जुड़ सकते है।आज इस मुहिम के शुरू होते ही एक घंटे में 25000 लोग जुड़ गए है | बैंस ने कहा वो उम्मीद करते है कि इस मुहिम के कारण पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राजस्थान से पानी की कीमत वसूलेंगे|

वही नवजोत सिंह सिध्हु के बारे में बैंस ने कहा कि अभी उनमें अभी भी डरपोकपन बाकी है और उन्हें खुल कर उनकी पार्टी के साथ आना चाहिए वो आने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाएगे और बैंस ने कहाकि सिद्दू को मंत्री पद से ही बल्कि पार्टी से भी इस्तीफा दे देना चाहिए |

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।