एच.एम.वी. ने मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार
हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थी परिषद की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के नेतृत्व में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। संगीत गायन विभाग की छात्राओं ने विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर के दिशा-निर्देशन में सरस्वती वंदना का गान किया। डॉ. सागर ने कहा कि बसन्त खुशी व खुशहाली का प्रतीक है। डॉ. प्रेम सागर, डॉ. ज्योति गोगिया, डॉ. गगनदीप, श्री प्रद्युमन ने इस अवसर पर भजन व गीत गाए। अध्यापकों व विद्यार्थियों ने पीले कपड़े पहने थे व उन्होंने मां सरस्वती को फूल भेंट किए। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया ने किया। कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी डॉ. आशमीन कौर ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों व छात्राओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।