प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के
दिशा-निर्देशन में हंसराज महिला महाविद्यालय
की डीडी पंत बोटानिकल सोसाइटी की ओर से
वर्ल्ड ओजोन डे के अन्तर्गत डेक्लामेशन प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया। छात्राओं ने वर्ल्ड ओजोन
डे की थीम ‘धरती पर जीवन बचाने के लिए वैश्विक
सहयोगÓ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी
छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों ने धरती पर जीवन
बचाने व प्रकृति की रक्षा करने की शपथ ली।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने ओजोन
डे की महत्ता पर बात की तथा छात्राओं को जीवन
ससटेनेबल रूप से जीने के लिए प्रेरित किया। पीजी
विभाग बॉटनी की विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना
भाटिया ने छात्राओं को पेड़ों व प्रकृति के साथ
जुड़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्राओं से
कहा कि वह अपने आसपास और अधिक पेड़ लगाएं।
डेक्लामेशन प्रतियोगिता में जजों की भूमिका डॉ.
श्वेता, डॉ. नीतिका व  रमनदीप कौर ने
निभाई। डीडी पंत बोटानिकल सोसाइटी की
इंचार्ज डॉ. नीतिका कपूर ने सभी का धन्यवाद

किया तथा प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित
किए। अदिति व नवरीन ने प्रथम पुरस्कार, अनीषा ने
द्वितीय पुरस्कार, श्रेया व मुस्कान राणा ने
तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. शुचि
शर्मा व  हरप्रीत कौर भी उपस्थित थे।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।