जालंधर : ए.पी.जे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स में NO TO SINGLE USE PLASTIC एवं जरूरतमंद तथा योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान करने के उद्देश्य से बड़ी धूमधाम से दीवाली कार्निवल मनाया गया इस कार्निवल में मुख्य अतिथि के रूप में जालंधर के DC वरिंदर कुमार शर्मा उपस्थित हुए। प्रिंसिपल डॉ सुचरिता शर्मा ने वरिंदर कुमार शर्मा का अभिनन्दन करते हुए कहा की समाज सुधार के लिए प्रतिबद्ध कला का सम्मान करने वाले कर्मयोगी एवं पंजाब की मिट्टी से जुड़े हुए श्रेष्ठ व्यक्तित्व का दीवाली कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह में आगमन न केवल हमारे लिए बल्कि इस कार्निवल में आने वाले सभी लोगो के लिए सौभाग्य की बात है। दीवाली कार्निवल में बेचलर ऑफ़ डिज़ाइन, होम साइंस, स्टूडेंट वेल्ल्फैयर असोसिएशन, इन्फॉर्मेशनल टेक्नोलॉजी, बेचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स, फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने डिजिटल गेम्स दीवाली के लिए डेकोरेटिव प्रोडक्ट, पेंटिंग, ब्लाक पेंटिंग ड्रैसेज़, फन गेम्स आदि के स्टाल्ज़ लगाए इसके इलावा विभिन्न प्रकार के खाने पिने एवं तरह तरह के झूले बी इस दीपावली कार्निवल का आकर्षण रहे। नृत्य विभाग लक्ष्मी स्तुति के विद्यालयों ने डॉ मिक्की के निर्देशन में नृत्य की शानदार प्रस्तुति की। नृत्य का आनंद लेते हुए एवं विभिन्न सर्जनात्मक सोच को देखकर वरिंदर कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की जिस मेहनत एवं लगन से विधयर्थियो ने इस दिवाली कार्निवल के लिए काम किया है वह वास्तव में सराहनीय है उन्हों ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम का हिस्सा बनकर विधयर्थी निश्चित रूप से अपने लिए भविष्य में सफल में स्टार्ट अप भी कर सकते है। दीपावली कार्निवल के सफल आयोजन के लिए प्रचार्य डॉ सुचरिता शर्मा ने स्टूडेंट वेलफेयर असोसिअशन के डीन डॉ जगमोहन मागो फंक्शन डॉ मनीषा शर्मा एवं कार्यक्रम प्रभारी रमनदीप एवं डॉ नीरज कत्याल के प्रयासों की भरपूर सराहना की।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।