जालंधर : ए.पी.जे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स विद्यार्थियों ने प्रालि जलोन के होने वाले प्रदूषण के विरुद्ध अपना जागृति अभियान शुरू किया। यह कार्य पंजाब सरकार के सौजन्य से NSS विभाग के सयुक्त प्रयास का परिणाम है कॉलेज के NSS यूनिट विभाग की अध्यक्ष अपरा ने 40 NSS के सहयोग से जालंधर तथा उनके आस पास के गावों के किसानो को जगरूप किया उन्हों ने रामपुर रंधावा मसंदा दौलतपुर आदि गावो का दौरा किया और गांव के पंचायत की मदद से ग्रामीको की सभा बुलाकर उन्हें प्रालि ना जलाने का सन्देश दिया और इसके धुएं से होने वाली दुर्घटनाएं और शारीरिक बीमारियों के बारे में भी बताया गया कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ सुचित्रा शर्मा ने जहा हरी झंडी दिखा कर NSS के स्वे सेवको को अपरा की अध्यक्षता में अलग अलग गावो में जाकर जन जाग्रति अभियान के लिए हमेशा प्रेरणा सरोप रहे है और इससे समाज में कृतियाँ तथा बुराइयों पर एपीजे कॉलेज के विद्यार्थी डटकर उनके विरुद्ध खड़े रहे है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।