जलान्धर : जलान्धर के अर्बन एस्टेट एरिया में रहने वाली महिला आशा रानी ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि 2 दिन पहले उन्हीने एक केक गोल्डन एवेनुए एरिया में पढ़ती “मित्तल बेकरी” से खरीदा था। घर जा कर जब उन्होंने केक को खोला और खाने लगे तो पीड़ित आशा रानी के मुताबिक उसमें से कुछ हड्डी नुमा चीज़ उसमे से निकली जिसके बाद उन्होंने मित्तल बेकरी के साथ संपर्क करके उन्हें सब कुछ बताया और आशा रानी के मुताबिक बेकरी के मालिक द्वारा अपनी गलती को स्वीकारा गया और बेकरी मालिक द्वारा आशा रानी को फ़ोन पर इस मामले को तूल न देने को भी कहा गया और ये भी कहा गया कि आप नया केक ले जाओ।कल जब पीड़ित आशा रानी के बुलाने पर पत्रकार उनकी कवरेज करने गए और उन्होंने पत्रकारो को अपने साथ हुए धोखे के बारे बताया।आशा रानी का कहना है इस कि जानकारी उन्होंने सेहत विभाग के डीएचओ को भी दी परंतु उन्होंने कर्यवाही करने से साफ माना कर दिया , जिसके बाद उन्होंने लिखित शिकायत बेकरी की , जलान्धर डीएचओ की उच्च अधिकरिओ , सेहत मंत्री को भी कर दी है।बेकरी के मालिक द्वारा कवरेज कर रहे पत्रकारो से आग्रह किया कि उनकी बात भी सुनी जाए जिस पर पत्रकारो ने बेकरी मालिक की भी वीडियो बाइट की और जिसके बावजूद बेकरी के मालिक द्वारा आसपास के लोगो को इकठ्ठा करना शुरू कर दिया और सभी ने पत्रकारो के इर्दगिर्द एक घेरा बना लिया जैसे कि किसी को दबोचना हो। इतना ही नही मित्तल ब्रेकरी के मालिक द्वारा बाहर जा कर दुकान के एक शूटर भी बंद कर दिया गया जिसके बाद वहाँ मोजूद लोगो द्वारा पत्रकारो के साथ गालीगलौच की गई, धमकियां दी गई और बेकरी में बंद कर पीटने की कोशिश भी की गई।जिसके बाद कवरेज करने गए पत्रकार वहाँ से निकल कर थाना 7 में पहुँचने जहाँ पर उन्होंने मित्तल बेकरी के मालिक व अन्ये लोगो के खिलाफ एक लिखित शिकायत थाना 7 के प्रभारी को दी है जिसपर थाना 7 प्रभारी ने सभी पत्रकारो को आश्वासन दिया कि पत्रकारो को इंसाफ दिया जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।