जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया
टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में
प्राप्त) जालंधर के पी.जी. डिपार्टमैंट
ऑफ कॉमर्स एंड बिजनैस
एडमिनिस्टरेशन की बी.बी.ए. समैस्टर
छठा की छात्रा सरवीन ने परीक्षा
परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते
हुए पूरे जालन्धर में प्रथम रहकर
विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रथम रहने
वाली छात्रा ने गुरु नानक देव
यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित किए गए
परीक्षा परिणामों में 1598/2150 अंक
प्राप्त कर मैरिट सूची में पांचवां
स्थान प्राप्त किया। इस शानदार उपलब्धि
पर विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा
द्विेदी ने सरवीन को मुबारकबाद देते
हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की
ओर कॉमर्स विभाग द्वारा किए जाते
प्रयत्नों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा
कि छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए
वचनबद्ध संस्था के.एम.वी. के कॉमर्स विभाग
में तजुरबेकार अध्यापकों के उचित
मार्गदर्शन द्वारा छात्राओं को शिक्षा
के क्षेत्र में अपना नाम चमकाने के साथ-साथ
बेशुमार ऐसे अवसर प्रदान किए जाते हैं जिससे वह अपनी प्रतिभा को संवारते तथा
निखारते हुए मौजूदा दौर की मांग
अनुसार हुनरमंद बन सकें।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।