भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन तथा आऊटलुक मैगजीन के बेस्ट कॉलेजिस सर्वेक्षण 2020 में टॉप नेश्नल व स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिलासशक्तीकरण की सीट, कन्या महाविद्यालय, जालन्धर में  छात्राओं को गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर महत्वपूर्ण यत्न किए जात रहते हैं। प्रत्येक हालात में भी छात्राओं की पढ़ाई को निर्विघ्न चलाने के लिए प्रतिबध संस्था कन्या महाविद्यालय द्वारा के.एम.वी. कालेजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षाएं टीचिंग लार्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ शुरू की गई है। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए बताया कि कॉलेजिएट स्कूल के अंतर्गत 10+2 के सभी विभागों कीकक्षाओं को पूर्ण प्रभावशाली ढंग के साथ शुरू किया गया है ताकि किसी भी प्रकार से छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान ना हो सके। प्रत्येक अध्यापक द्वारा सब्जेक्ट के विभिन्न विषयों के संबंध में रिकॉर्डिड लेक्चरर्स, पावर पॉइंट प्रेर्जेटेशन, ई-बुकस, क्वि•ा आदि छात्राओं कोप्रदान किए जाएंगे, कॉलेज में स्थापित स्मार्ट क्लासरूम•ा को छात्राओं को सशक्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाया जाता है और ई-एजुकेशन की अवधारणा पर पिछले कई सालों से कन्या महाविद्यालय के द्वारा काम किया जा रहा है। पावर पॉइंट प्रेर्जेंटेशन तथा ऑडियो- वीडियो विधियां यकीनन ही छात्राओं के लिए कारगर साबित होंगी। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई से संबंधित सामग्री प्राप्त करने के लिए टीचिंग लर्निंग मैनेजमेंट से यू•ार आई.डी. तथा पासवर्ड भी प्रदान करवाए जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास को केन्द्र में रखकर कन्या महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर शिक्षा के साथ-साथ हैप्पीनेस प्रोग्राम आदि जैसे कई प्रयत्न किए जाते हैं जिनका मकसद छात्राओं की सोच का दायरा विशाल करने के साथ-साथ उनको अपनी प्रतिभा को प्रकट करने के लिे विशेष अवसर प्रदान करना है ताकि वह जिम्मेदार नागरिक बन समाज के विकास में अपना योगदान डाल सकें। इसके साथ ही उन्होंने  वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, के.एम.वी. कॉलेजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा छात्राओं को प्रदान किएजाते उचित मार्गदर्शन की सराहना की।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।