कन्या महा विद्यालय, जालंधर
प्रेस नोट
के.एम.वी. द्वारा फाइनेंशियल एजुकेशन एंड करियर अवेयरनेस विषय पर दो दिवसीय वर्कशाप आयोजित
भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था,कन्या महा विद्यालय, जालंधर हमेशा अपनी छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए प्रयास करता रहा है. इसी श्रृंखला में विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज़ मार्केट्स (एन.आई.एस.एम.) के सहयोग से फाइनेंशियल एजुकेशन एंड करियर अवेयरनेस विषय पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन करवाया गया. बी.कॉम (ऑनर्स) सेमेस्टर पांचवा, बी.कॉम (पास और ऑनर्स) सेमेस्टर पांचवा, बी.बी.ए. सेमेस्टर पांचवा और एम.कॉम सेमेस्टर पहला एवं तीसरा की छात्राओं के लिए आयोजित की गई इस वर्कशाप के पहले दिन पहले दिन भारतीय बीमा संस्थान से लाइसेंस प्राप्त श्रीमती अनिता सैनी ने बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने छात्राओं को वित्तीय निवेश के अवसरों जैसी विभिन्न अवधारणाओं एवं इसके और वित्तीय शिक्षा के महत्व से परिचित करवाया. उन्होंने म्यूचुअल फंड, व्यवस्थित निवेश योजना और सिक्योरिटीज़ मार्केट में निवेश करने की प्रक्रिया के बारे में चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने निवेश और एक्सपेंस बजटिंग के महत्व एवं सिक्योरिटीज़ मार्केट में रजिस्ट्रेशन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों पर भी प्रकाश डाला. आगे बात करते हुए उन्होंने वित्तीय लक्ष्यों, फंड निवेश के विविधीकरण और मुद्रास्फीति के प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए निवेश के तीन स्तंभों, परिसंपत्ति वर्गों के प्रकार और पूंजी जारी करने के तरीकों के बारे में भी विस्तार से बताया. इसके साथ ही श्रीमती अनिता सैनी ने वर्कशॉप के पहले दिन के अंत में सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों का बहुत ही सरल ढंग से जवाब भी दिया. वर्कशॉप के दूसरे दिन श्री नागेश कुमार ने स्रोत वक्त के रूप में शिरकत की. अपनी संबोधन के दौरान उन्होंने छात्राओं को सेकेंडरी मार्केटस में निवेश, सेबी की भूमिका और शेयर बाजार के कार्यों के बारे में उचित जानकारी प्रदान की. सेकेंडरी मार्केटस के माध्यम से निवेश करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा करने के साथ-साथ उन्होंने सिक्योरिटीज़ में वास्तविक समय व्यापार प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने म्यूचुअल फंड में लेनदेन की प्रक्रिया के व्यावहारिक पहलू पर चर्चा करने के अलावा समूह प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रोफेसर प्रतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए दोनों स्रोत वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और साथ ही इस सफल आयोजन के लिए डॉ. नीरज मेनी, अध्यक्षा, कॉमर्स विभाग तथा समूह स्टाफ सदस्यों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.