जालंधर  :भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, इंडिया टुडे
मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2021 के अनुसार
पंजाब के नंबर 1 ऑटोनॉमस कॉलेज तथा आऊटलुक
मैगजीन  एवं टाइम्स ऑफ इंडिया के बेस्ट कालजिस
सर्वेक्षण अनुसार टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त
महिला, सशक्तिकरण की सीट कन्या, महाविद्यालय, जालन्धर
द्वारा फिटनेस मुहिम की शुरुआत की गई है। विद्यालय के
फि•िाकल एजुकेशन विभाग तथा स्टूडेंट वेलफेयर विभाग
के द्वारा संयुक्त रूप की गई इस मुहिम का मकसद मिनिस्ट्री
ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, भारत सरकार के फिट
इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का प्रसार करना है। के.एम.वी.
की छात्राओं ने मुहिम के उद्देश्य फिटनेस की डो•ा आधा
घंटा रो•ा के अंतर्गत विभिन्न शारीरिक व्यायाम जैसे:
रनिंग, योग, एरोबिक्स, स्ट्रैचिंग एवं साइकिलिंग आदि
रो•ााना 30 मिनट पेश किए और साथ ही विभिन्न सोशल
मीडिया मंचों पर तस्वीरों एवं वीडियोस सांझा कर
शारीरिक तंदुरुस्ती की किसी भी इंसान के जीवन में अहमियत
को बखूबी दर्शाया। अपनी वीडियोस के द्वारा छात्राओं ने
लोगों को सेहतयाबी एवं अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने
में रो•ााना कसरत के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय
प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर बात करते
हुए कहा कि खेल केवल खिलाडिय़ों तक सीमित ना रह कर
प्रत्येक नागरिक के जीवन का अभिन्न अंग होनी चाहिए। आगे
बात करते हुए उन्होंने बताया कि अपनी अमीर खेल विरासत के
साथ कन्या महाविद्यालय सदा विभिन्न खेल सरगर्मियों में अग्रणी
रहा है। उन्होंने कहा कि खेले किसी भी इंसान के
मानसिक बौद्धिक एवं शारीरिक पक्षों पर आधारित सर्वपक्षीय
विकास पर अधिक जोर देती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया
कि कन्या महाविद्यालय द्वारा खिलाड़ी छात्राओं को मुफ्त
शिक्षा, हॉस्टल, मैस, ट्रॉसपोर्ट की सुविधा के साथ-साथ
जिम्ने•िायम, हेल्थ क्लब, स्विमिंग पूल एवं खुली प्लेग्राउंड्स
जैसे स्टेट-ऑफ-दि-आर्ट जैसी प्रदान की जाती सुविधाएं
उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान
बनाने में बेहद कारगर साबित होती है। इसके साथ ही
उन्होंने इस मुहिम के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट

वेलफेयर एवं डॉ. देवेंद्र सिंह, फि•िाकल एजुकेशन
विभाग के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।