जालंधर : ‘खुशिया दी लोहड़ी’ का आयोजन टीम VK द्वारा किआ जा रहा है यह आयोजन अपाहिज आश्रम में उन खास बच्चों के लिए किया जा रहा है जिनका कोई भी देख रेख करने के लिए नहीं होता उनके जीवन में खुशिया भरने के लिए यह आयोजन हर की तरह किया जा रहा है जिसमे की कम्बल गरम कपड़े खाने पिने की चीज़े दिए जा रहे है और यह कार्यक्रम शाम में 6 बजे से लेकर 9 बजे तक 11 तारिक को होगा इस कर्यक्रम में लाइव प्रोर्मेंस दोशीला AMMIE बाजवा मुस्कान तनेजा निखिल शर्मा आदि होंगे। इस कर्यक्रम को टीम VK के साथ नेचर केयर लाइफ प्योर, डांस फ़ैक्ट्री, सूजान सिंह, डेंटल इम्प्लानमेंट सेंटर, KGS, गोपी टूट बाउंसर क्लब CM क्रिएशन्स, बी म्यूजिक बी बोल्ड अशोका हाउस कीपिंग और उदय दर्पण न्यूज़ पेपर और न्यूज़ पोर्टल इसके मुख्य महेमान तरसेम कपूर होंगे इसके इलावा गेस्ट और ऑनर में RK भंडारी, बलदेव ट्ट्याल, ब्रिज, मित्तल मनोहर, लाल शर्मा, सुभाष अग्रवाल, ललित भल्ला, सुनीता कपूर, VK शर्मा, IAS डिप्टी कमिश्नर, डॉ गिरीश बाली (IRS) डॉ विजय महाजन , संतोख सिंह चौधरी (MP) और इस टीम VK में (वैभव कपूर और दिव्या कपूर) रिचा मल्होत्रा अभिनव मल्होत्रा गग्गून बेदी (लीडिंग कोरिओग्राफर ऑफ़ इंडिया) पंकज शर्मा, मनप्रीत सैनी इन्दर सिंह, करन बहल और गीतकार श्रेणी में ANNDY बैंड लाइव प्रोफॉर्मन्स दोशीला जॉनी सेठ AMMIE बाजवा स्टैंड अप कॉमेडी में मुस्कान तनेजा और निखिल तनेजा और मंच का संचालन हनी अरोड़ा द्वारा किया जायेगा यह सब लोहड़ी के त्यौहार को अपाहिज आश्रम में खुशियों और संगीत से भर देंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।