बिहार: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन मधेपुरा जिले से कई तरह के सवाल खड़े करता हुआ मामला सामने आया है। दरअसल, यहां से पुलिस ने एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, मामला मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र का है, जहां एएसपी के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने भिरखी वार्ड संख्या 21 से 300 पेटी विदेशी शराब को जब्त किया है। SP संदीप सिंह ने बताया कि यह विदेशी शराब एक गोदाम में स्टोर कर रखी गई थी और यह 4365 लीटर हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।