अंबाला: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज यानी शनिवार को 54वां दिन है। हालांकि, उनकी हालत गुरुवार की रात से खराब है। जिसके चलते शुक्रवार से पंजाब के 111 किसान और हरियाणा के 10 किसान भी अनशन बैठ गए हैं। इसी बीच आज SKM और किसानों की बैठक है। जिसमें 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर रणनीति तैयारी की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, यह मीटिंग आज पटियाला के पातड़ा में होगी। इसमें खनौरी और शंभू बॉर्डर मोर्चे के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चो के नेताओं के बीच होगी। इसमें सभी किसान नेता मिलकर 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर स्ट्रेटजी तैयार करेंगे। ताकि, किसानों का यह मार्च सफल हो सके और ज्यादा से ज्यादा किसान इसमें जुड़ सके
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।