फगवाड़ा 5 अगस्त (शिव कौड़ा) शहर के पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता अरुण खोसला ने आज यहां वार्तालाप में बताया कि उनके द्वारा जीटी रोड फ्लाई ओवर के नीचे बरसाती पानी और गंदगी का मामला मीडिया में उठाने व डेंगू, मलेरिया के संभावी खतरे को लेकर कार्पोरेशन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए निगम कमिशनर से जवाब मांगने के बाद निगम कमिशनर डा.नयन जस्सल कार्पोरेशन की कार्य प्रणाली को सुधारने की बजाय उनसे खार खाने लगी हैं। खोसला के अनुसार निगम कमिशनर इस कदर उखड़ी हुई हैं कि कार्पोरेशन अधिकारियों को मुझसे न मिलने की चेतावनी तक दे डाली है। पूर्व मेयर ने कहा कि वे जिस भी अधिकारी से जन समस्याओं के विषय में मिलते हैं, डा. जस्सल द्वारा उस अधिकारी का विभाग बदल दिया जाता है। अब तो अधिकारी भी उन्हें देख कर कन्नी कतराने लगे हैं जैसे वे उनके लिये अछूत हों। उन्होंने बताया कि यदि उनकी गाड़ी पार्किंग के आस-पास भी खड़ी हो तो कर्मचारी उन्हें वहां से दूर चले जाने के लिये कह देते हैं क्योंकि निगम कमिशनर डा. जस्सल ने उन्हें ऐसा कहने के लिये कह रखा है। भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह की ओछी हरकतें किसी जिम्मेवार प्रशासनिक अधिकारी को बिल्कुल शोभा नहीं देती हैं। वे कभी अपने निजी काम से कार्पोरेशन दफ्तर नहीं जाते बल्कि हर बार लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना ही उनका उद्देश्य रहता है। इसलिए उनका अपमान सीधे तौर पर फगवाड़ा शहर की जनता का अपमान है। उन्होंने चेतावनी देकर कहा कि जिस तरह से फगवाड़ा में डेंगू, मलेरिया के केस सामने आ रहे हैं, वे लोगों की जान को हरगिज खतरे में नहीं पडऩे देंगे। यदि पंजाब सरकार ने ड््यूटी के प्रति लापरवाह इस महिला अधिकारी का तुरंत तबादला न किया तो मजबूरन वे शहर वासियों को साथ लेकर बड़ा जन आंदोलन शुरु करने को विवश होंगे और इसका खामियाजा भगवंत मान सरकार को आगामी कार्पोरेशन चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।