चंडीगढ़, 13 मई :राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज हलका पायल के पटवारी जीत सिंह के एजेंट (करिंदा) के तौर पर काम करते एक प्राईवेट व्यक्ति गुरप्रीत सिंह निवासी गाँव निजामपुर, तहसील पायल ज़िला लुधियाना को 3000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त व्यक्ति को अमरिन्दर सिंह निवासी गाँव निजामपुर, तहसील पायल, ज़िला लुधियाना की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उनकी पारिवारिक पैतृक ज़मीन का इंतकाल राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के बदले उक्त पटवारी ने 5000 रुपए रिश्वत की माँग की थी परन्तु सौदा 3000 रुपए में तय हुआ है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर उक्त प्राईवेट व्यक्ति को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में पटवारख़ाना पायल के बाहर से उक्त पटवारी की तरफ़ से शिकायतकर्ता के पास से 3000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। मुख्य मुलजिम पटवारी की गिरफ़्तारी के लिए कोशिशें जारी हैं।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी मुलजिम के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो, लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मुलजिम को कल अदालत में पेश किया जायेगा और इस मामले की आगे जांच जारी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।