फगवाड़ा 14 अक्टूबर (शिव कौड़ा) जेसीटी मिल मजदूरों द्वारा पिछले कई दिन से अपनी मांगों को लेकर मिल के गेट के बाहर दिये जा रहे धरने को तब और बल मिला जब शिरोमणी अकाली दल (ब) की सीनियर लीडरशिप ने धरने में शामिल होकर मजदूरों की मांगों का समर्थन करने का ऐलान किया। इस दौरान धरनाकारियों को संबोधन करते हुए सीनियर अकाली नेता रणजीत सिंह खुराना पूर्व डिप्टी मेयर, राजिन्द्र सिंह चंदी देहाती प्रधान फगवाड़ा, हरविन्द्र सिंह लवली वालिया, बहादर सिंह संगतपुर, बलजिन्द्र सिंह ठेकेदार, सरूप सिंह खलवाड़ा तथा झिरमल सिंह भिंडर ने कहा कि किसी भी उद्योग की रीढ़ वहां काम करने वाले मजदूर होते हैं और मजदूरों का परिश्रम उनका पसीना सूखने से पहले मिल जाना चाहिये लेकिन जेसीटी मिल मजदूर काफी समय से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए शिरोमणी अकाली दल मिल मालिकों से मांग करता है कि मजदूरों के साथ सोहार्दपूर्ण बैठक करके उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाये। उन्होंने मजदूर यूनियन के नेताओं को भी विश्वास दिलाया कि उनकी पार्टी ने जिस तरह किसानों के आंदोलन का खुला समर्थन किया था उसी तरह मजदूरों के संघर्ष में भी डट कर साथ खड़ेंगे। उन्होंने मजदूरों के साथ किसी तरह की धक्केशाही बर्दाश्त न करने के साथ ही प्रशासन को भी अगाह किया कि मजदूरों के इस मसले को जल्दी से जल्दी हल करवाया जाये। इस अवसर पर शरणजीत सिंह अटवाल, गजबीर सिंह वालिया, गुरदीप सिंह खेड़ा, अवतार सिंह मंगी, जसविन्द्र सिंह भगतपुरा, परमिन्द्र सिंह जंडू, बलवीर सिंह मेहटां आदि उपस्थित थे।

तस्वीर :

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।