बोड़ा : डंपर की टक्कर से आल्टो कार में आग लग जाने से राजगढ़ जिले के लीमा चौहान थाने के टीआई अशोक तिवारी की जलने से मौत हो गई। हादसा बोड़ा-बोरखेड़ा रोड पर कंडारा कोटरी और पनवाड़ी गांवों के बीच हुआ। टीआई इलाहाबाद में बेटी की सगाई करके वापस लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे डंपर ने कार काे टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर भाग गया।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों अाैर वाहन चालकों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा और आसपास के कुरावर, बोड़ा थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक टीआई की जलने से मौत हो चुकी थी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मृत टीआई के कुछ अवशेष ही मौके पर मिल सके। श्री तिवारी मूल रूप से उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले थे और 1981 के बैच में उनकी पहली नियुक्ति सीहोर में सिपाही के पद पर हुई थी। उनके 4 बेटियां और 1 बेटा है।कार काे टीअाई अशोक तिवारी खुद ही ड्राइव कर रहे थे। हादसे के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने उनकी कार क्रमांक एमपी-04 सीएन-2390 से पहचाना कि कार अशोक तिवारी की है। इसके बाद उनके परिजनों से फोन करके जानकारी ली गई, तब पता चला कि कार में टीआई थे।