ट्रिनिटी ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूटस के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर कावुमपुरम जी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी की तरफ से आए बैचलर आॅफ लाइब्रेरी के नतीजे में से ट्रिनिटी काॅलेज का नतीजा शानदार रहा। यह बहुत सम्मान की बात है कि गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी की तरफ से घोषित बैचलर आफ लाइब्रेरी के समेस्टर दूसरा के नतीजे में से विद्यार्थी सतीन्द्र सिंह सुपुत्र स. अमरजीत सिंह ने यूनिवर्सिटी में से पहला स्थान प्राप्त करके ट्रिनिटी काॅलेज और अपने माता- पिता का नाम रोशन किया। काॅलेज की मैनेजमेंट की तरफ से होनहार विद्यार्थी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी सतीन्द्र सिंह ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उच्च विद्या प्राप्त करने के लिए ट्रिनिटी काॅलेज को चुना। ट्रिनिटी काॅलेज की समूह मैनेजमेंट और अध्यापक हमेशा विद्यार्थियों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। यहाँ उच्च शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां भी करवाई जातीं हैं। काॅलेज में विद्यार्थी जहाँ जिंम की सुविधा ग्रहण करके शारीरिक पक्ष से तंदरुस्त बनते हैं वहीं काॅलेज के होनहार अध्यापिकों और पुस्तकालय की सुविधा के द्वारा विद्यार्थी बौद्धिकता पक्ष से और ज्यादा विकास करते हैं। इस होनहार विद्यार्थी ने माना कि ऐसीं सुविधाओं के कारण ही वह गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाने में सफल हुआ है। इस मौके ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टिट्यूटस के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर कावुमपुरम जी, काॅलेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर, काॅलेज के डीन आॅफ अकैडमिक डा. पूजा गाबा, पुस्तकालय विभाग के सहायक प्रोफ़ैसर जगजीत कौर और सहायक प्रोफ़ैसर अंकुश ने होनहार विद्यार्थी को आशीर्वाद देते हुए अच्छे भविष्य की कामना किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।