2 फरवरी () स्कूल के विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सिस के बारे में जानकारी देने डिप्स कॉलेज ( को एजुकेशनल ) के एनएसएस क्लब के छात्राओं द्वारा करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान क्लब के विद्यार्थियों ने गुरसिख दस्तार सभा द्वारा आयोजित गुर सिखों के जीवन का इतिहास संबंधित प्रतियोगिता में मदद की। इसके बाद कॉलेज टीचर्स और विद्यार्थियों ने स्कूल के छात्राओं को बताया कि वह 12 वीं की कौन से विभिन्न कोर्स दाखिला ले कर अपना करियर बना सकते है।
छात्राओं को बताया गया कि वह बाहरवीं करने के बाद कंप्यूटर, होम साइंस, बीकॉम, कॉस्मेटॉलेजी, इकनोमिक्स, फैशन डिजाइनिंग, पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, गणित, हिंदी, पंजाबी, इंग्लिश आदि में ग्रैजुएशन कर सकते है। वहीं जो विद्यार्थी डिप्लोमा करना चाहते है वह डीसीए, टेलरिंग, यूजी कॉस्मेटोलाजी व अन्य कई तरह के कोर्स कर सकते है। इतना ही नहीं कई तरह की परिक्षाओं जैसे आर्मी, नेवी आदि की तैयारी कर सकते है। टीचर्स साया सैनी और सुखजिंदर सिंह ने बताया कि इन कोर्सिस की मदद से वह विभिन्न स्किल्स सीख कर खुद जीवन में आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकते है। वहीं शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विदयार्थियों को विभिन्न तरह की स्कॉलरशिप दी जाती है ताकि वह बिना किसी दिक्कत अपनी पढ़ाई पूरा कर सकें।
कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने कहा कि 12 वीं के बाद कोर्स चुनते समय अपनी रूचि और भविष्य के बारे में जरूर सोचना चाहिए सबसे जरूरी है कि आप किसी के दवाब में न आए, अपने पेरेंटस के बारे में इस बारे में जरूर बात करें ताकि उनके मन की उलझनें भी दूर हो सके । बदलते समय के साथ शिक्षा के रूझान काफी बदल रहे है इसलिए हर क्षेत्र को पूरी तरह से ध्यान में रख कर ही अपने कोर्स व कॉलेज का चुनाव करना चाहिए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।