डिप्स ढिलवां के विद्यार्थियों ने कहा से नो टू तम्बाकू
तम्बाकू का नशा, अनमोल जीवन की दुर्दशा

जालंधर 31 मई :डिप्स स्कूल ढिलवां के विद्यार्थियों
ने विश्व नो तम्बाकू दिवस पर सभी को जागरूक करते हुए
कहा कि तम्बाकू का नशा, अनमोल जीवन की दुर्दशा का
नारा दिया। विश्व नो तम्बाकू दिवस पर आयोजित रैली
स्कूल परिसर से शुरू होकर ढिलवां तथा उनके
आसपास के क्षेत्र से होते हुए पुन: स्कूल परिसर में
आकर समाप्त हुई। यह रैली डिप्स चेन के सी.ए.ओ
रमनीक सिंह के दिशा निर्देशानुसार स्कूल के प्रिंसीपल
शांति शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस रैली में
विद्यार्थियों ने सभी को सिरगेट, तम्बाकू तथा अन्य नशे को
त्यागने के लिए प्रोरित किया तथा बोर्ड पर विभिन्न प्रकार
के संदेश जैसे तम्बाकू का नशा, अनमोल जीवन की
दुर्दशा, तम्बाकू का अंजाम मौत का पैगाम , नशे की मार
सबसे बड़ी मार, बर्बाद करे सुखी परिवार, तम्बाकू की
आदत कैंसर को दावत आदि दिए । इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा
ढिलवां की मार्किट में दुकानदारों तथा तम्बाकू का
सेवन करने वालों को जागरूक करने के लिए एक
नपक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। जिसमें दिखाया गया कि
नशा करने वालों को किस प्रका की गम्भीर बीमारीयों
का सामना करना पड़ता है तथा उनकी मुत्यु कितनी दुखदायक
बन जाती है तथा उनके पीछे से उनका परिवार किस
प्रकार बर्बाद हो जाता है। इसलिए उन्होंने सभी को
नशों से दूर रहने का संदेश दिया।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।