एच.एम.वी. में वर्बल एबिल्ची कक्षाओं का पुरस्कार
वितरण समारोह
हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में कॉलेज
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के
प्रोत्साहानात्मक दिशा-निर्देशन अधीन संस्था के
इनोवेशन सैल के डीन डा. रमनीता सैनी शारदा के
संरक्षण में संस्था में आयोजित वर्बल एबिल्टी,
स्किल एवं प्री-प्लेसमेंट की कक्षाओं हेतु पुरस्कार
वितरण समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
समागम का शुभारंभ सर्वजन की मंगलकामना के लिए ज्योति
प्रज्ज्वलित कर एवं संस्था की परम्परानुसार डी.ए.वी. गान
के माध्यम से किया गया। इस शुभ अवसर पर मुमयतिथि
स्वरूप स्थानीय समिति सदस्य श्री इरविन खन्ना उपस्थित रहे।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी, डा.
कंवलदीप कौर, डा. एकता खोसला, डा. रमनीता सैनी
शारदा, श्रीमती उर्वशी मिश्रा ने श्री इरविन खन्ना स्थानीय समिति सदस्य, श्री रोहन मेहरा
(संस्थापक, टेरा एजुकेशन), श्रीमती मंजुला चतरथ और
श्रीमती शिल्पा खोसला (फैकल्टी मैंबर टेरा एजुकेशन)
का प्लांटर भेंट कर संस्था के प्रांगण में हार्दिक
अभिनंदन किया।
समागम के आरंभ में डीन इनोवेशन डॉ. रमनीता
सैनी शारदा ने समस्त गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन
किया एवं कहा कि आज अत्यंत उल्लास का दिन है क्योंकि
जो स्वप्न हमने देखा, वह आज पूर्ण होने जा रहा
है। एच.एम.वी. का लक्ष्य इन वर्बल एबिल्टी कक्षाओं के माध्यम
से सम्पूर्ण छात्राओं को सॉफ्ट स्किल की शिक्षा प्रदान
करना रहा है, जिसमें हम सफल रहे। आज संस्था की
100 प्रतिशत छात्राओं ने सॉफ्ट स्किल की शिक्षा
ग्रहण करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया
कि इन वर्बल एबिल्टी कक्षाओं के अन्र्तगत आधारभूत स्तर से
शुरूआत करके हम अग्रिम स्तर तक शिक्षा प्रदान करते
हैं। उन्होंने प्राचार्या प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती)
अजय सरीन का प्रत्येक पग पर सहायता देने हेतु धन्यवाद
किया एवं सर्वश्रेष्ठ छात्राओं को बधाई दी।
इसी उपलक्ष्य में प्राचार्या प्राचार्या प्रो. डॉ.
(श्रीमती) अजय सरीन ने अपने संभाषण में सर्वप्रथम श्री
इरविन खन्ना जी का हार्दिक अभिनन्दन किया एवं कहा कि
एच.एम.वी सदैव विलक्षणता पर आश्वासन रखता है।
हमारी सदैव कोशिश रहती है कि हम प्रत्येक छात्र
को लाभान्वित कर सकें। उन्होंने कहा कि संस्था सदैव
छात्राओं को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पाठ्येत्तर
ज्ञान प्रदान करने हेतु तत्पर रहता है। उन्होंने
छात्राओं को उनकी विलक्षण प्रतिभा प्रस्तुति पर बधाई
दी।
मुख्यातिथि श्री इरविन खन्ना जी ने अपने वक्तव्य में कहा
कि शिक्षक एक विद्यार्थी के जीवन को कुशलता, आकृति एवं
उचित मार्गदर्शन प्रदान करता है। वह छात्र की
भीतरी विलक्षणता को पहचानता है। उन्होंने
छात्राओं को सफलता प्राप्ति के लिए पुस्तकीय ज्ञान से
बाहर निकलकर ऑल राउंडर एवं कौशल ज्ञान
प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं
को शिक्षित करते कहा किर आप स्वयं अपने जीवन रूपी
महाभारत में कृष्ण भी हैं और अर्जुन भी। आप स्वयं
निर्णय लेकर चुनौतियों का सामना करे। उन्होंने
सदैव मर्यादित रहने का भी ज्ञान दिया। श्री रोहन
मेहरा – फाउंडर टेरा एजुकेशन जी ने
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी का धन्यवाद
किया एवं कहा कि एच.एम.वी. में आने एवं अपना सर्वश्रेष्ठ
प्रदान करने हेतु मंच प्रदान करने के लिए डा. रमनीता
सैनी शारदा जी का भी धन्यवाद किया।
समागम के अन्त में कु. गुलफाम विरदी, रुपम एवं
शिपरा ने अपने अनुभव सांझा किए एवं बताया कि इन
कक्षाओं ने उनमें आत्मविश्वास, विलक्षणता उत्पन्न करने
के साथ-साथ उनके ज्ञान में अभिवृद्धि की है। अन्त में सभी
छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
टेरा एजुकेशन की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ.
(श्रीमती) अजय सरीन जी एवं डॉ. रमनीता सैनी शारदा
जी के असीमित योगदान हेतु उन्हें सम्मान चिन्ह एवं संस्था
को प्रोत्साहनवर्धक ट्राफी प्रदान की गई। कु. विरदी को
आई.आई.एम. लखनऊ में चयनित होने पर सम्मानित किया
गया। समस्त समागम का मंच संचालन सुश्री नंदनी बुधिया
द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।