पकड़े गए खालिस्तानी आतकीयो ने 6 जून तक करना था हिन्दू नेताओ को टारगेट? अगर 6 जून तक हिन्दू नेताओ को जान माल का नुक़सान होता है तो उसका जूमेदार कोन:- बंटी , थापर
शिव सेना समाजवादी के पंजाब चेयरमैन नरेंदर थापर वा युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) ने कहा कि पकड़े गए बब्बर खालसा के आतकी 6 जून घुलुघरा दिवस पर आतकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे वा हिन्दू नेताओ को टारगेट कर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश में थे जिन को एसएसओसी की टीम ने गिरफ्तार किया । बाबर खालसा इंटरनेशनल के आतकियो की की पहचान फतेहगढ़ साहिब गांव तालनिया निवासी जगदेव सिंह वा मोगा के मेहना के रविंदरपाल सिंह के रूप में होई । आतकी जगदेव सिंह अमृतसर में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल कार्यालय से महज 150 मीटर की दूरी पर एक कार एजेंसी में काम करता था दोनों के मलेशिया में बैठे आतकी लुधियाना दोराहा निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ खानपुरी या गाइड कर रहा था कुलविंदर सिंह मलेशिया से ISIS बे.के.अाई और पाकिस्तान के अन्य आतंकवादी अप्रेटिवज के संपर्क में है और बब्बर खालसा के पकड़े गए आतकियो कों फ़ासी की सजा होनी चाहिए।
खालिस्तानी आतकी हिन्दू नेताओ को टारगेट करने में पूरी तरह सक्रिय हो चुके है लेकिन प्रशासन हिन्दू नेताओ की सुरक्षा करने में विफल क्युकी की 6जून घुलूघरा दिवस के दिन सभी हिन्दू नेता ब्लू स्टार 1984 में होय शहीदों को श्रदधांजलि देते है और सभी शहीदों को हवन याग करवा कर शहीदों को श्रदधांजलि दी जाती है