के.एम.वी. में वल्र्ड नो टोबैको डे मनाया गया
भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय
आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1
कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे
द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) की एनएसएस
यूनिट द्वारा वल्र्ड नो टोबैको डे
मनाया गया। इस वर्ष की थीम टोबैको एण्ड लंगस
हैल्थ रखी गई है। इस डे की थीम आधारित
विभिन्न प्रतियोगिताएं स्लोगन राइटिंग,
पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन आयोजित की
गई। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 5० छात्राओं
ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इसके साथ-
साथ छात्राओं को तंबाकू के प्रयोग से लोगों
के फेफड़ों पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव
और तंबाकू के कारण कैंसर जैसी घातक
बीमारियों के प्रभाव में आने के विभिन्न
लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया
गया। कालेज प्राचार्या प्रोफैसर अतिमा
शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को इस महत्वपूर्ण
मुद्दों के प्रति समाज को जागरुक करने का
आहवान किया। उन्होंने कहा कि तंबाकू
के सेवन के कारण सामाजिक एवं पर्यावरण
पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी
सचेत करना चाहिए। के.एम.वी. हमेशा से ही
सामाजिक मुद्दों के प्रति समाज को जागरुक
करने के लिए कई प्रयास करता रहता है
ताकि विद्यार्थी समाज के विभिन्न सरोकारों से
जुड़ सकें। उन्होंने इस अवसर पर विजेता
छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार भी दिए। इस
मौके पर डा. मधुमीत श्रीमति आशिमा साहनी,
कोआर्डीनेटर एनएसएस यूनिट, डा. गुरजोत
और अमरप्रीत खुराना भी उपस्थित थी।