25 अगस्त () आज के ग्लोबल समय मे जीवन में अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए
केवल पुस्तकीय शिक्षा ही जरूरी नहीं है बल्कि इसके साथ पर्सनेलिटी डिव्लपमेंट और सॉफ्ट
स्किल्स बहुत ही जरूरी है। पर्सनेलिटी डिव्लपमेंट आपके पहरावे कम्यूनिकेशन और सॉफ्ट
स्किल्स बच्चों में टीम, सृजनात्मकता आदि गुणों को बेहतर बनाने में मदद करते है। यही गुण
डिप्स के बच्चों में बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट द्वारा उनके लिए पर्सनेलिटी डिवल्पमेंट और सॉफ्ट
स्किल्स एजुकेशन की शुरूआत की गई है। इसके तहत पर्सनेलिटी डिवल्पमेंट और सॉफ्ट स्किल्स
एजुकेशन माहिर श्री मति वैशाली श्योराण द्वारा बच्चों की वर्कशाप ली जा रही है।
वर्कशाप के दौरान वैशाली ने बच्चों को बताया कि पहली मुलाकात में दूसरे व्यक्ति पर आपका
जो प्रभाव पड़ता है वह हमेशा के लिए रहता है इसलिए अपनी ड्रैंसिग कम्यूनिकेशन पर पूरा
ध्यान देना चाहिए। कपड़ों का चुनाव प्रोग्राम के मुताबिक करना चाहिए जैसे कि फॉर्मल,
सेमीफॉर्मल या इनफॉर्मल कपड़े। अपने कम्यूनिकेशन लेवल को बढ़ाने के लिए रोज कुछ नए
शब्द सीखें और दूसरों के सामने हमेशा साकारात्मक सोच से भरपूर बात करने की कोशिश करें।
उन्होंने बच्चों को बताया कि खुद में आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी
मंजलि तय करे, छोटी-छोटी जीत पर खुश हो क्योंकि छोटी खुशियां ही बड़ी मंजिल के रास्ते को
आसान बनाती है। खुद से हमेशा साकारात्मक उम्मीद रख कर बात करें। अपनी पॉजीटिव साइड
को पहचाने। इसके साथ ही जीवन में जब भी आत्मविश्वास की कमी या नाकारात्मक महसूस करे
तो शीशे के सामने खड़े हो कर अपनी आखों में देखकर कहें यू आर दी बेस्ट, यू कैन डू इट।
डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि इन गुणों को जीवन में अपनाने से जीवन
शैली और जिदंगी के प्रति सोच बदल जाती है और जिदंगी की कमियों की जगह हम अपनी
पॉजिटीव चीजों पर ज्यादा ध्यान देते है और खुशियों के बहाने ढूंढते है। सीईओ मोनिका मंडोत्रा
ने कहा कि यह स्किल्स न केवल शिक्षा या करियर बल्कि पर्सनल और खेल के मैदान में भी
बहुत ही जरूरी है। यह न केवल आपको भीड़ में से अलग दिखाते है बल्कि आपके सपने साकार
करने में भी मदद करते है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।