कर्मचारी भविष्य निधि संघठन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय जालंधर के रीजनल कमिश्नर श्री सुनिल कुमार यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के लिए समर्पित ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ उत्सव को मनाने की श्रृंखला मे पी.ऍफ़. विभाग जालंधर द्वारा विभिन प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे है जैसे पोधारोपन, रक्तदान शिविर, हर घर तिरंगा आदि | इसी कड़ी के अंतर्गत “प्रयास से विश्वास” अभियान के तहत जालंधर, होशिआरपुर, नवाशहर और कपूरथला के 46 पी.ऍफ़. सदस्यों को पेंशन पत्र सोपे गए |  75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पी.ऍफ़. सदस्यों  को अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा  फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पेंशन पत्र के साथ तिरंगा भी सोपा गया | इस समारोह मे इनोसेंट हर्ट्स के चेयरमैन डॉ.अनूप बौरी मुख्या अतिथि के रूप मे शामिल हुए |

रीजनल कमिश्नर श्री सुनिल कुमार यादव ने बताया कि जिस प्रकार एक सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृति के दिन ही उसके सेवाकाल के सारे बेनिफिट मिल जाते है उसी प्रकार पी.ऍफ़. विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पी.ऍफ़. सदस्यों को भी सेवानिवृति वाले दिन पेंशन पत्र सोपे जाएगे ताकि उनको किसी प्रकार आर्थिक समस्या ना हो | रीजनल कमिश्नर श्री सुनिल कुमार यादव ने बताया कि विभाग के द्वारा शरू किए गए “प्रयास से विश्वास” अभियान मे जहा पी. ऍफ़. ऑफिस अपने सदस्यों को तुरंत सेवाए देने के लिए वचनबध है वही इस अभियान को सफल बनाने के लिए नियाक्ताओ और सदस्यों की भी अहम् भूमिका है | उन्होंने बताया कि जब कोई सदस्य अपना सेवाकाल पूरा करके सेवानिवृत होता है तो उसको अपने जीवन भर की पूंजी शीघ्र प्राप्त करने की जरुरत होती है ताकि वह अपने परिवार की जिम्मेवारियो को पूर्ण कर सके | सदस्यो की इसी समस्या को समझते हुए पी. ऍफ़. ऑफिस ने “प्रयास से विश्वास” अभियान शरू किया है  ताकि सदस्य को अपनी पी.ऍफ़. पूंजी और पेंशन के लिए भटकना ना पड़े |

डी.पी.ए. पंकज सरपाल ने सेवानिवृत हो रहे  सदस्यों को  ई-नामंकान के महत्त्व और ऑनलाइन भरने के बारे मे बताया | इसके साथ उन्होंने  सेवानिवृत सदस्यों को  डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र भरने के बारे मे बताया, उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रमाण पत्र पी.ऍफ़. कार्यलय, उमंग ऐप,  डाक-घर और  कॉमन सेवा केद्र मे जमा करवाया जा सकता है |  उन्होंने  सदस्यों व पेंशनरो को उमँग मोबाइल ऐप का प्रयोग करने, ऑनलाइन दावा फाइल करना  की भी जानकारी दी | इस अवसर पर पी.ऍफ़. ऑफिस द्वारा हेल्पडेस्क भी स्थापित किया गया जिसमे सदस्यों ने अपनी शंकाओ का समाधान  प्राप्त किया ।

इस अवसर पर रीजनल कमिश्नर सुनिल कुमार यादव, सहायक कमिश्नर जशनदीप कौर, डी.पी.ए. पंकज सरपाल, इनोसेंट हर्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी, चन्दन कुमार, उमा शंकर, प्रभाकर कुमार, शंकर,  सोमराज, बलजीत, नारायण प्रसाद आदि उपस्थित थे |

 

 

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।