जालंधर:  पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब जालंधर के अधीन पड़ती स्टार पैराडाइज कॉलोनी में बने एक घर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली harpic lizol की बड़ी खेप बरामद की यही नहीं इसके अलावा मौके पर harpic lizol की नकली लेबल वाली खाली बोतलें और 20000 नकली सेटकर भी पुलिस ने बरामद किए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है पुलिस को शिकायत मिली थी कि स्टार पैराडाइज कॉलोनी में रहने वाला संजीव वर्मा नकली harpic lizol बनाने का धंधा करता है 10 अगस्त को शिकायत मिलने के बाद थाना आठ के एसएचओ सुखजीत सिंह ने शिकायतकर्ता गुरुग्राम से आए न्यू प्लेयर रिस्क कंसलटिंग ट्राली के ब्रांड मैनेजर यशपाल सपरा को साथ लेकर आरोपित संजीव वर्मा के घर पर छापेमारी की वहां से पुलिस को नकली harpic lizol बरामद हुई

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।