जालन्धर, २४ जनवरी : बौरी मेमोरियल
एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा ‘दिशा-एक
पहलÓ के अन्तर्गत इनोसेंट हाट्र्स में राष्ट्रीय
बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के अधिकारों
के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु वेबिनार का
आयोजन किया गया। वेबिनार के लिए रिसोर्स पर्सन
डा. शीनू नैय्यर (मोटिवेशनल स्पीकर, जेपीएस
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एंड वोकेशनल
ट्रेनिंग) थीं।
उन्होंने अपने सत्र की शुरुआत में बताया कि एक स्वस्थ
भारतीय समाज के लिए लैंगिक समानता आवश्यक है।
उन्होंने बालिकाओं के साथ म•ाबूत, स्वतंत्र और सक्षम
महिला बनने के कुछ टिप्स भी साझा किए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अपनी
बालिकाओं को उचित शिक्षा और स्वस्थ वातावरण
प्रदान करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए ‘बेटी
बचाओ बेटी पढ़ाओÓ, ‘सुकन्या समृद्धि योजनाÓ,
‘सीबीएसई उड़ान योजनाÓ व ‘धनलक्ष्मी योजनाÓ जैसी
विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराया, जो
गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को
उनकी बालिकाओं का सही ढंग से पोषण के लिए मदद
करती है।
डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर) ने
डा. शीनू नैय्यर का अपने बहुमूल्य विचार
साझा करने और छात्राओं को उनके उज्ज्वल
भविष्य के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।